Pata kare Google chrome ke 5 Secret Settings ke bare me
हेलो दोस्तों मै आज आपके लिए बहुत ही अच्छा tick और tips लाया हु जो आपके लिए बहुत ही काम का है और मुझे पूरा उम्मीद है आपको ये सभी tick और tips जरूर पसंद आएगा हम हमेशा देखता है की chrome हमेशा update होता रहता है पर हमें ज्यादा कुछ उसमे change देखने को नहीं मिलता है देखा जाये तो change होता है पर हमें पता नहीं होता है इसलिए हम उसके पुरे future का use भी नहीं कर पता है तो चलो मै आपको उसके कुछ new update और 5 secret settings के बारे में बताता हुParallel Downloading
दोस्तों हम जभी कोई भी File download करते है और वो File अगर ज्यादा बड़ी हो तो कभी कभी हमें downloading के बिच में error भी देखने को मिलता है और downloading भी slow होता है ऐसे में ये setting आपके बहुत काम आएगा
Parallel Downloading option on करने के बाद आपको 3 Parallel space मिलता है जिसकी वजह से आपका downloading speed बड़ जाता है और ये option आपको computer और mobile chrome में दोनों मिल जायेगा आपको ये setting on करने के लिए Google chrome में" chrome://flags/" type करे फिर आपको उसमे Parallel Downloading search करना है और default option को Enabled करना है फिर निचे आपको relaunch now पर click करना है
Automatic tab Discarding
ये setting मुझे सबसे ज्यादा पसंद है और मुझे पूरी उम्मीद है आपको भी पसंद आएगा हम जब भी काम करते है तो chrome में बहुत से TAB में काम करते जिसकी वजह से chrome बहुत ज्यादा Tab open होने से ज्यादा RAM भी खाता है और computer भी slow चलता है इस problem को solve करने के लिए ये setting best है
ये option आपको computer और mobile chrome में दोनों मिल जायेगा आपको ये setting on करने के लिए Google chrome में chrome://flags/ type करे फिर आपको उसमे Automatic tab Discarding search करना है और default option को Enabled करना है फिर निचे आपको relaunch now पर click करना है
DuckDuckGo Over Google
दोस्तों आपको हमेसा से ही अपने privacy को लेके tension होती है तो ये setting आपके लिए ही है सभी को पता है की Google हमारी सभी type activity को capcher करता है और आपको इन सभी से छुटकारा पाना है तो आप इसे जरूर use करे
आपको इस setting को on करने के लिए आपको अपने Google chrome के setting में जाना पड़ेगा फिर आपको वह पर search engine का option मिलेगा उसमे पहले से ही Google select रहेगा आपको उसे Google से DuckDuckGo करना है DuckDuckGo privacy के मामले में बहुत ही अच्छा है और आपको track भी नहीं कर पायेगा
उसके बाद आपको side 3 डोट दिखेगा वह क्लिक करना है और आपको more tool में जाना है फिर Extensions उसके बाद आपको side में 3 line के साथ Extensions लिखा हूआ दिखेगा वह क्लिक करना है आपको दो option मिलेगा आपको keyboard Shortcuts को select करना है फिर आपके chrome में जितना भी Extensions File install है वो आपको दिखेगा आपको जिस Extensions को Shortcuts देना है आपको उसमे type न करे आपको Shortcuts press करना पड़ेगा
Shortcuts for Extensions
दोस्तों हम अक्सर chrome में Extensions tools install करते है और अगर आप ज्यादा काम करते हो तो वो धिरे धिरे ज्यादा Extensions हो जाता है और सभी को हैंडल करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है तो इस problem को आप solve कर सकते हो इस setting से आपको पहले chrome open करना हैउसके बाद आपको side 3 डोट दिखेगा वह क्लिक करना है और आपको more tool में जाना है फिर Extensions उसके बाद आपको side में 3 line के साथ Extensions लिखा हूआ दिखेगा वह क्लिक करना है आपको दो option मिलेगा आपको keyboard Shortcuts को select करना है फिर आपके chrome में जितना भी Extensions File install है वो आपको दिखेगा आपको जिस Extensions को Shortcuts देना है आपको उसमे type न करे आपको Shortcuts press करना पड़ेगा
chrome safety settings
दोस्तों ये setting तो बहुत ही impotent है और सभी को तो करनी ही चाहिए ये setting ज्यादा लोगो को पता है
फिर भी मै उन लोगो को बता रहा हु जिसे नहीं पता है
आपको image में जितने भी setting on है उसे on करना है जैसे की safe mode है और do not track ये सभी इससे आपको safe browsing करने में help मिलेगी आपको safe mode on करने के लिए आपको setting में जाना है और फिर आपको advanced settings में जाना है फिर आपको ये सभी option मिल जायेंगे
सभी browser में Cookies बहुत ही important पार्ट होता है और किसी भी hacker के लिए भी इसलिए आपको cookies में Block third party cookies on कर देना है ये option आपको advanced settings में मिलेगा मुझे पूरी उम्मीद है दोस्तों आपको ये post पसंद आएगा अगर आपको कुछ भी problem हो तो आप मुझे comment करके जरूर पूछे
अगर आपको हमारा post पसंद आया तो उसे अपने दोस्तों के साथ जरूर share करे और हमारी जानकारी आपको कैसी लगी हमें निचे Comment करके के जरूर बताये Thank you
Really great article keep blogging sir
ReplyDeleteParallel downloading wali to apne bhut achi jankari di hai bhai...mai bhut preshan tha es problem se
ReplyDelete