Facebook के location tracking को कैसे बंद करे
हम जब भी कोई भी App install करते है तो हम नही देखते की वो क्या permission मांग रहा है क्या है नहीं बस जो दिखा उसे allow कर देते है जब हम facebook use करते है
और आज कल के App ऐसे भी है जो आपका permission नहीं मांगते है वो default होते है facebook का भी ऐसा ही setting है
location access करने का permission दे देते इसलिए वो हमारा real Time location track करता रहता है data collect करता रहता है और हमें पता भी नहीं चलता हैजिनकी वजह से company आपको track करती रहती है और जब हम अपना mobile use नहीं कर रहे होते है तभी भी वो हमें ट्रैक करता रहता है और
जब हम अपना GPS on करते है जैसे की कोई App use करने के लिए Uber app or Google Maps, Facebook तो भी real time location tracking करते है हमारा
देखा जाये तो facebook के setting में location off करने का option दिया हुआ है आप उसे use करके off कर सकते है अभी आप सोच रहे होंगे की off करने से या न करने से क्या होगा
जैसे की मै आपको बता दू की facebook में एक ऐसा option है जिसे कम लोग जानते है उसका उसे करके कोई भी आपका location देख सकता है और उसे पता चल जायेगा आप किधर हो आप भी नहीं चाहते हो की आपको कोई track करे उसे option का नाम Nearby Friends है जब ये option new आया था तो इसमें ऐसा option था तब ये बहुत powerful था की कौन कितना दुरी पर है ये सभी कुछ बता देता था आपके facebook friend को पता चलती रहती थी पर ये app अभी ये इतना ही बताता है की आप कौन से city में हो देखा जाये तो ये भीअच्छी बात नहीं है आपको कोई भी नजर रख सकता है
चलो मैं आपको बता देता हु आप इसे बंद कैसे करे
वैसे facebook का location को लेके कुछ new privacy setting Android app के लिए आया है की वो आपका background location भी track करेंगी आपकी उसे भी पड़ना चाहिए
1 ) Facebook app को Open करो अपने Android smartphone में
२) पीर Settings menu के top right corner में (ऐसा होगा ☰)
३) Click Settings & Privacy
4 ) Choose Privacy Shortcuts
5 ) Select Manage your location settings
6 ) पीर , toggle "Background Location" to OFF
0 comments:
Post a Comment
हमारे website में आपका स्वागत है